सराहां में निकली भगवान वामन की शोभायात्रा

By: Sep 22nd, 2018 12:05 am

उपायुक्त ललित जैन ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान वामन की पालकी में कंधा लगाकर किया शुभारंभ

सराहां—प्रदेश का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला शुक्रवार को सिरमौर जिला के सराहां में वामन भगवान की पारंपरिक पूजा एवं शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुआ। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बतौर मुख्यातिथि वामन भगवान मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा भगवान वामन की पालकी में कंधा लगाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर वामन भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत भगवान वामन की पालकी का सराहां बाजार में स्थित सरोवर में नौका विहार भी करवाया गया। इस मौके पर सैकड़ों की तादात में श्रद्धालुआंे ने नौका विहार के दौरान भगवान वामन का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वामन द्वादशी मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है तथा प्रदेश सरकार द्वारा इस मेले की मौलिकता एवं पारंपरिकता के दृष्टिगत इसे राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में सिरमौर जिला के अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों से भी काफी लोग पहुंचकर मेले का आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के साथ-साथ इसकी प्राचीन गरिमा को भी बनाए रखना अनिवार्य है, ताकि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति का बोध हो सके। उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं, जिसके संरक्षण के लिए हमें अपनी संस्कृति को संजोए रखना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां लोगों में आपसी प्यार, सद्भाव और भाईचारा की भावना उत्पन्न होती है, वहीं पर लोगों को आपसी  विचारों को सांझा करने का अवसर भी प्रदान होता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों का आह्वान किया कि वह प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने में एकजुट होकर प्रयत्न करें। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शिनियों का भी उद्घाटन किया। शोभा यात्रा में स्थानीय विधायक सुरेश कश्यप, किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भंडारी, मेला अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, तहसीलदार सराहां गुरमीत नेगी, तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी, जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी, स्थानीय प्रधान नरेंद्र गोसाई, व्यापार मंडल के प्रधान सुशील गर्ग सहित मेला समिति के पदाधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं मेले में आए सैकड़ों की तादात में लोगों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App