सिरमौर एजुकेशन सोसायटी ने नवाजे शिक्षक

By: Sep 6th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब  – जिला सिरमौर के निजी स्कूल के संगठन सिरमौर एजुकेशन डिवलेपमेंट सोसायटी ने हर साल की तरह इस बार 24वें शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिरमौर के एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने शिरकत कर शिक्षकों और मैधावी छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने डा. राधा कृष्णन की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल की बालाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद सोसायटी के अध्यक्ष बीएस सैणी और महासचिव एनएम वर्मा ने मुख्य तथा विशेष अतिथि को स्मृति चिन्हे भेंटकर सम्मानित किया। उसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का दौर चला। इस मौके पर बेहतरीन सेवाओं के लिए 16 स्कूलों मे शिक्षकों को सम्मान मिला जिनमे संबोथा तिब्बतीयन स्कूल से जांपा पालडेन, गुरुनानक मिशन पब्लिक सकूल जगतपूर से अलका देवी, दि स्कॉलर्स होम स्कूल से सोनिया वालिया, दुग्गलस करियर स्कूल से नरेश कुमार शर्मा, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूजा वर्मा, दून वैली स्कूल भांटावाली से राजेंद्र डंगवाल, न्यू क्रिसेंट स्कूल से कंचन देवसाली, हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा से दमयंती कुमारी, दून वैली इंटरनेशनल सकूल राजबन से कला कपूर, राइजिंग स्टार श्यामपुर से रवि कुमार, आर्यन एजुकेषन स्कूल से कुमारी ममता, एसवीएन श्यामपुर से निर्मला देवी, केरियर एकादमी नाहन से कुलदीप सिंह, डिवाइन विजडम माजरा से मोनिका गर्ग, गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल देवीनगर ब्रांच से किरन जस्सल और गुरुनानक मिशन पब्लिक सकूल मेन ब्रांच शुभखेड़ा से शन्नो शर्मा शामिल है। इसके साथ ही सभी स्कूलों के टॉपर्स विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि गुरु का दर्जा जीवन मे बहुत अहमियत रखता हैं। इस मौके पर गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य बीएस सैनी, दि स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक एनपीएस नारंग, गुरमीत कौर नारंग, प्रधानाचार्या अंजु अरोड़ा, सरदार ओंकार सिंह, कैलाश आजाद, सरदार बलजीत सिंह नागरा, व्यापार मंडल प्रधान अनिंद्र सिंह नौटी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा के प्रबंधक सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, कैप्टन पीसी भंडारी, अवतार सिंह तारी, पवन चौधरी एनएम वर्मा आदि भी मौजद रहे।

बच्चों ने खूब बांधा समां

समारोह में बच्चों ने अपने गुरुओं को सम्मान देने के लिए रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। उसके बाद दून वैली सकूल के बच्चों ने क्लासिकल गीत प्रस्तुत किया। दि स्कॉलर्स होम स्कूल के बच्चों ने चाइल्ड लेबर पर जागरूकता संगीतमय प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी फिर तिब्बती स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत मे गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने घूमर गीत पर बेहतरीन प्रस्तति दीं। कार्यक्रम का समापन राष्टगान के साथ किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App