सिरसा में अफीम-शराब की तस्करी में जुटे छह पकड़े

By: Sep 17th, 2018 12:02 am

सिरसा – पंजाब से सटे हरियाणा के सिरसा जिला में नशा तस्करी के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत अफीम तथा शराब तस्करी करते छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ डबवाली व ऐलनाबाद थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चैंकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 70 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जसवीर सिंह मलिकपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर का नाम पता मालूम कर शहर डबवाली  थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने शीशपाल को 72 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया। सदर डबवाली थाना पुलिस ने बंता सिंह को 48 बोतल देशी शराब के साथ पकड़ा। जनक सिंह  को 12 बोतल तथा राजकुमार को 18 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया। एक अन्य घटना में सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान हंसा सिंह को दस बोतल देशी शराब के साथ गांव पन्नीवाला मोरिका क्षेत्र से काबू किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App