हरिपुरधार-नाहन मार्ग पर फिर थमेंगे पहिए

By: Sep 6th, 2018 12:05 am

नौहराधार  – तीन विधानसभा को जोड़ने वाला हरिपुरधार-नाहन मार्ग पर सात व आठ सितंबर को एक बार फिर यातायात ठप हो जाएगा। चार सितंबर को छपी ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित खबरों का असर देखने को मिला । लोगों को नाहन व रेणुका,संगडाह पहुंचने के लिए वाया चाड़ना-शिवपुर या वाया नौहराधार पालर होते हुए मिलो लंबा सफर करना पड़ेगा। हरिपुरधार से सुंदरघाट की दुरी मात्र 16 किलोमीटर है । सड़क के बंद होने के बाद चाड़ना  शिवपुर, नौहराधार,पालर होते हुए लोगों को 39 से 72 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। लगभग आधा घंटे के सफर को तय करने में यात्रियों को लगभग दो से तीन घंटे का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। बडियाल्टा में सड़क तंग होने के कारण बसों के चट्टान से टकराने के कारण विभाग ने उस चट्टान को काटने का निर्णय लिया है, जिससे बसें टकरा रही है। पिछले चार पांच दिनों से बडियाल्टा ढांक से बाहर की निकली एक चट्टान से दर्जन भर से अधिक बसों को भारी क्षति पहुंची है। आठ अगस्त को बडियाल्टा में सड़क के पीछे से भारी चट्टानें गिरने से लगभग दो मीटर सड़क पूरी तरह से टूट गई थी। ठेकेदार सात सितंबर से चट्टान को काटने का कार्य शुरू करेगा। ठेकेदार के मुताबिक चट्टान को काटने में लगभग दो दिनों का समय लगेगा। चट्टान के काटने के बाद जहां बसों के टकराने का खतरा कम हो जाएगा वहीं वहां पर लगभग दो फुट सड़क और खुल जाएगी। ठेकेदार विजय सिंह ने बताया की सात व आठ सितंबर को कटिंग वर्क के चलते बडियाल्टा में दो दिनों तक सड़क बंद रहेगी। ठेकेदार ने बताया कि विभाग की और से उन्हें दो दिनों के भीतर काम पूरा करने व दो दिनों तक सड़क बंद रखने की अनुमति मिल गई है ।

क्या कहते हैं अधिशाषी अभियंता

अधिशाषी अभियंता मंडल संगड़ाह आरके शर्मा ने बताया कि हरिपुधार के एक ठेकेदार को ढांक काटने का कार्य दिया गया है। ठेकेदार की लेवर जनमाष्टमी व गुग्गा नवमीं के पर्व को लेकर घर गए थे। आठ सितंबर तक कटिंग का कार्य पूरा हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App