अब सीबीआई जांच… पहले याद नहीं आई

By: Oct 21st, 2018 12:08 am

सुमित मौत मामले पर भाजपा प्रवक्ता प्रो. रामकुमार ने घेरे नेता प्रतिपक्ष, साधा निशाना

ऊना —नेता प्रतिपक्ष सुमित मौत मामले में तो सीबीआई जांच मांग रहे हैं। लेकिन हरोली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकाल में जो हत्याएं हुई हैं, उन मामलों को क्यों भूल रहे हैं। यह बात प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने ऊना में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि रायपुर सहोड़ा के युवक सुमित की मौत को लेकर पुलिस गहन छानबीन में जुटी हुई है। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हरोली विधानसभा क्षेत्र के एक ही गांव पोलियां बीत में दो-दो मर्डर हुए। वहीं, सिंघा गांव की गुडि़या (युवती) मौत का केस तथा नंगल कलां के उमेद शर्मा के केस के अपराधियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने इन मामलों में कभी भी सीबीआई जांच नहीं मांगी और अब रायपुर सहोड़ा के युवक की मौत के मामले को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मुकेश अग्निहोत्री ने अपराधियों को बचाने का कार्य ही किया गया। उन्होंने कहा कि 2012 में कलरुही में दस साल की लड़की के साथ बलात्कार होता है, उस समय मुकेश अग्निहोत्री को सीबीआई जांच की याद क्यों नहीं आई। उन्होंने कहा कि सुमित की मौत पर उन्हें भी दुख है और परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हैं। इस केस को सुलझाने के लिए आईजी स्तर के अधिकारी लगे हुए हैं। इसमें जो भी दोषी पाया उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सीबीआई जांच के विरोध में नहीं हैं, लेकिन मुकेश अग्निहोत्री इस मुद्दे पर केवल अपनी राजनीति ही चमका रहे हैं। केवल इसी केस की नहीं बल्कि कलरुही व सिंघा की गुडि़या मौत मामले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मुकेश अग्निहोत्री विधायक ही है। कांग्रेस में विपक्ष का नेता बनने के बाद नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा नेताओं के चक्कर काटे। कभी यह कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री की चौखट पर होते तो कभी प्रदेश अध्यक्ष से मिलते। वहीं, नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री के नेता प्रतिपक्ष बनने पर कभी भी विरोध नहीं जताया। वहीं, अब उनकी ताजपोशी हुई तो कांग्रेस नेता की परेशानी बढ़ गई है। मुकेश अग्निहोत्री द्वारा हारे नकारे नेता कहने पर राम कुमार ने कहा कि चुनावों में हार, जीत मायने नहीं रखती है। लेकिन इसके बाद भी समाजसेवा होनी चाहिए। उन्होंने कभी भी लोगों की समस्याओं की अनदेखी नहीं की। इस बार भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोगों की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष फिजुलखर्ची की बात कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जब वह उद्योग मंत्री थे तब उन्हें फिजुलखर्ची नहीं दिखाई दी। कम्यूनिटी सेंटर, लेबर होस्टल सहित अन्य ऐसे करोड़ों के भवन बनवा दिए गए जिनका आज कोई प्रयोग नहीं हो रहा है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर बग्गा,महामंत्री यशपाल राणा भी मौजूद थे। वहीं, प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री चिट्टा माफिया की बात कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार पंजाब सरकार के साथ मिलकर नशे के खिलाफ कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पड़ोसी राज्य की सरकार के साथ मिलकर कोई कार्य नहीं किया गया। बल्कि बादल सरकार पर ही आरोप लगाते रहे। वहीं, बाद में पंजाब के कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार नशे के खिलाफ कोई उचित कदम नहीं उठा पाई। अब प्रदेश मुख्यमंत्री ने यह पहल की है और नशा माफिया पर शिकंजा कसा गया। वहीं, एसपी ऊना भी होशियारपुर एसपी के साथ मिलकर नशे के खिलाफ शिकंजा कस रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App