आपदा से लड़ने को दौड़ेगा चंबा

By: Oct 2nd, 2018 12:05 am

चंबा—आपदाओं के खतरे को कम से कम करने के मकसद से चलने वाले आपदा न्यूनीकरण अभियान के तहत जिला में विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि जनमानस में जागरूकता पैदा की जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज अभियान के प्रबंधों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इन गतिविधियों में हाफ मैराथन का आयोजन भी शामिल है। हॉफ मैराथन दस अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।  उन्होंने कहा कि समर्थ- 2018 हॉफ  मैराथन को तीन वर्गों में बांटा गया है।  12 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए पहला पुरस्कार 2000, दूसरा 1500 व तीसरा 1000 रुपए तय किया गया है। 12 वर्ष की आयु से लेकर 30 वर्ष तक की आयु वर्ग के धावकों के लिए पुरस्कारों की राशि मशः 5000, 3000 और 2000 रुपए रहेगी।  30 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लिए भी पुरस्कारों की राशि क्रमशः  5000, 3000 और 2000 प्रदान की जाएगी।  उन्होंने कहा कि हॉफ मैराथन के दौरान पीने के पानी, स्वास्थ्य और ट्रैफिक को रेगुलेट करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने यह भी बताया कि 11 अक्तूबर को चंबा में मॉकड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा ताकि आपदा से बचाव के तौर तरीकों को लेकर इस मॉकड्रिल को अंजाम दिया जा सके। शिक्षण संस्थान भी इस दिन अपने स्तर पर मॉकड्रिल और जागरूकता आधारित कार्यक्रम करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि त्वरित आपदा प्रबंधन को लेकर व्यक्तिगत तौर पर या विभागीय तौर पर किए गए बेहतरीन कार्यों को भी नेतृत्व पुरस्कार के जरिए बढ़ावा देने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के जिला अधिकारी इसको लेकर किए गए कार्यों की संस्तुति जिला द्गशासन को दो दिनों के भीतर देना सुनिश्चित करें। संस्तुति के साथ किए गए कार्य का संक्षिप्त विवरण भी दिया जाए। उन्होंने बताया कि इन संस्तुतियों को जिला प्रशासन द्वारा अग्रेषित किया जाएगा और उसके बाद चयनित व्यक्तियों अथवा विभाग को नेतृत्व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आपदा न्यूनीकरण अभियान में लोगों में जागृति पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी किया जाएगा, ताकि लोग इस पारंपरिक विधा के माध्यम से भी आपदा न्यूनीकरण के प्रति सचेत हो सकें


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App