आवास ऋण केंद्र में मिलेंगी सुविधाएं

By: Oct 14th, 2018 12:02 am

जीरकपुर में खुला कार्यालय, मौके पर बांटे गए 4.30 करोड़ के ऋण

चंडीगढ़ – आवास ऋण केंद्र जीरकपुर में जीरकपुर, डेराबस्सी, मोहाली और इसके आसपास के इलाके के ग्राहकों की आवास ऋण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। इस क्षेत्र के बिल्डरों एवं ग्राहकों की मांग के चलते जीरकपुर में यह केंद्र खोला गया है। इससे निश्चित रूप से ग्राहकों को सुविधा होगी एवं उनका पर्याप्त समय बचेगा। ग्राहकों की आवास ऋण से संबंधित सभी आवश्यकताओं की पूर्ति यहां एक ही छत के नीचे संभव होगी। उन्हें लोन लेने के लिए अब कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री सिंह ने ग्राहकों को  बैंक की ओर से  समाज के विभिन्न वर्गों के लिए शुरू की गई विभिन्न पहलों पर जानकारी दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में सुरेंद्र राणा, महाप्रबंधक, नेटवर्क-वन ने बैंकिंग लेन-देन डिजीटल रूप में करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि ग्राहकों के समय की बचत हो। इस केंद्र में मौके पर ही 15 पात्र ग्राहकों को 4.30 करोड़ रुपए राशि के ऋण वितरित किए गए। इस मौके पर एनके शर्मा, स्थानीय एमएलए एवं सावित्री ग्रीन्स के प्रोमोटर,प्रदीप गुप्ता, अमित नंदा, बीआर सिंगला, शांतु गोयल, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एसएस बिरदी, उप महाप्रबंधक, चंडीगढ़ प्रशासनिक कार्यालय, पीके पांधी, आरएमए आरबीओ मोहाली, अनुज अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक आरएसीपीसी एवं हरीश सचदेवा,  सहायक महाप्रबंधक, आवास ऋण सेल्स टीम समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App