आस्था संस्थान की आरती ने खोला बुटीक

By: Oct 21st, 2018 12:05 am

मैहतपुर —आस्था संस्थान ईसपुर में दो वर्ष फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर चुकी आरती ने मैहतपुर में अपना बुटीक खोलकर एक मिसाल कायम की है। आरती के इस साहसी कदम की हर ओर प्रशंसा हो रही है। वहीं आरती जैसी बेटियों के ऐसे कदमों से बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान को भी बल मिलता है। शनिवार को फैशन बुटीक का शुभारंभ आस्था संस्थान के प्रबंधक आरएस राणा ने किया। बुटीक को ओपन करने का श्रेय आरती ने संस्थान तथा अपने पूरे परिवार को दिया। आरती ने कहा उसने आस्था संस्थान से दो वर्ष का कोर्स करके अब अपने पैरों पर खड़ा हुई है। इस मुकाम को हासिल कर वह बहुत खुश है। उसने बताया कि इस कोर्स को पूरा करने में उसे काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उसने साहस नहीं छोड़ा और मुश्किलों का सामना करते हुए उसने अपने मुकाम को हासिल किया है। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने आरती को बुटीक खोलने पर बहुत बधाई दी तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संस्थान से कोर्स पूरा करने बाले छात्रों को अपने पैरो पर खड़ा होते देख बहुत अच्छा महसूस होता है तथा आरती जैसी लड़कियां संस्थान से कोर्स करके और स्वरोजगार को प्राप्त करके संस्थान व अपने घरवालों का नाम रोशन कर रही हंै। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से छात्राएं अपने काम को पूरी लगन के साथ करेंगी तो कोई भी रुकावट उनके हौसले को नहीं तोड़ सकती, वे अपना मुकाम आसानी से हासिल कर सकती है  संस्थान  प्रबंधक ने कहा  कि संस्थान  से कोर्स कर चुकी काफी छात्राएं अपना बुटीक खोल चुकी हंै तथा अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वरोजगार को प्राप्त कर चुकी है। संस्थान का एकमात्र उद्देश्य भी विद्यार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार पूरक बनाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App