एचपीयू में अब नए विजन से होगा काम

By: Oct 22nd, 2018 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर नया प्रशासन छात्रों की सुविधा पर भारी पड़ गया है। एचपीयू में दृष्टि स्वर्ण जयंती 2020 डाक्यूमेंट के तहत शुरू होने वाले नए कोर्स पर व सुविधाओं पर फुल स्टॉप लग चुका है। विवि में अब जब तक इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं नहीं होंगी, तब तक यूजी और पीजी में नए कोर्स शुरू नहीं हो पाएंगे। बता दें कि 2011 में एचपीयू ने यह विजन बनाया था, जिसमें 2020 तक विवि की उपलब्धियों की समीक्षा करनी थी। हैरानी की बात है कि 2011 से 2018 तक इस विजन के तहत विवि कोई भी ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है। वहीं दूसरी ओर नवनियुक्त कुलपति ने भी अपना अलग विजन तैयार कर दिया है। उनके नए विजन के तहत विवि में नए कोर्स शुरू करने से पहले विवि की और कमियों को दूर करना है। बता दें कि हर बार एचपीयू में प्रशासन द्वारा नए विजन बनाए जाते हैं, जिसके बीच हमेशा युवाओं को ही परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। एचपीयू में अगर नए कोर्सेज यूजी और पीजी में शुरू होते, तो इससे छात्रों को करियर में भी बेहतर अवसर मिलता। हालांकि वर्ष 2011 में भी जब यह विजन बनाया गया, तो दृष्टि स्वर्ण जयंती 2020 डाक्यूमेंट के तहत यूजी और पीजी में प्रस्तावित नए कोर्स शुरू करने में विवि के समक्ष आधारभूत ढ़ाचे और कर्मचारियों की कमी आड़े आ रही थी। हैरत है कि विजन 2020 डाक्यूमेंट के तहत प्रदेश विश्वविद्यालय वर्ष 2015 के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य को भी प्राप्त नहीं कर पाया है। पूर्व कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी के समय शुरू हुए दृष्टि स्वर्ण जयंती 2020 डाक्यूमेंट में वर्ष 2020 तक कई नए कोर्स शुरू करने की बात कही गई थी। वहीं वर्तमान के कुलपति प्रो. सिकंदर ने भी हाल ही में कुछ नए विभाग खोलने की बात कही है। अब सवाल यह भी खड़ा होता है कि वर्ष 2020 तक क्या विवि प्रशासन पूर्व में निर्धारित किए गए लक्ष्यों या योजनाओं को पूर्ण कर पाएगा या नहीं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय के कुलपति का इस मामले पर कहना है कि दृष्टि स्वर्ण जयंती 2020 डाक्यूमेंट में जो नए कोर्स प्रस्तावित हैं, उन पर कार्य तो किया जाएगा, लेकिन इससे पहले संसाधन जुटाए जाएंगे। कुलपति का कहना है कि विवि में सबसे पहले आधारभूत ढ़ाचे और शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों की आवश्यकता को पूर्ण किया जाएगा। इसके बाद नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैनपावर की व्यवस्था पहले की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मई 2011 में पूर्व कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी के कार्यकाल में दृष्टि स्वर्ण जयंती 2020 डाक्यूमेंट शुरू किया गया था, जिसमें  वर्ष 2020 तक अकादमिक, रिसर्च, इन्फ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय संसाधन से लेकर मानव संसाधन सुदृढ़ करने सहित आठ उद्देश्य निर्धारित किए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App