एचपीयू में एमएड के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी

By: Oct 23rd, 2018 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमएड के सत्र 2018-19 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली हैं। प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर एचपीयू और शिक्षा विभाग ने एमएड के लिए काउंसिलिंग 20 अक्तूबर को आयोजित करवाई थी। काउंसिलिंग के आधार पर जिन छात्रों को प्रवेश मिला है, उनकी सूची भी एचपीयू ने जारी कर दी हैं।  एमएड कोर्स की काउंसिलिंग प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिक्षा विभाग की 50 और विवि से संबद्ध निजी कालेजों में निर्धारित सीटों के लिए करवाई गई है। एचपीयू ने प्रवेश की जो सूची जारी की है, उसमें सभी वर्गों के लिए ओपन कैटेगरी में 10 छात्रों को प्रवेश दिया गया है। इसके अलावा जनरल एचपी कोटा से 22 और एससी ओपन की दो और एससी की रिक्त सीटों पर सामान्य वर्ग के पांच सहित दिव्यांगजनों की रिक्त सीटों पर सामान्य वर्ग के तीन छात्रों को प्रवेश दिया गया है। विश्वविद्यालय के अनुसार प्रवेश पाने वाले छात्रों को 26 अक्तूबर तक अपने सभी ड्यू ऑनलाइन जमा करवाने होंगे। अगर छात्रों ने यह फीस जमा नहीं करवाई तो उनकी सीटें किसी ओर छात्र को दे दी जाएंगी। अगर किसी छात्र को किसी तरह का बदलाव अपने  विषय या प्रवेश को लेकर करना है, तो वह एचपीयू का प्रवेश पोर्टल 26 अक्तूबर तक फीस जमा करवाने के लिए खुला रहेगा। उल्लेखनीय है कि एचपीयू ने एमएड की प्रवेश परीक्षा में पास 138 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें सामान्य वर्ग के लिए प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 35 अंक प्राप्त करने की अनिवार्य शर्त के साथ ही आरक्षित वर्ग में एससी और एसटी वर्ग में 30 अंक प्राप्त अभ्यर्थी को ही काउंसिलिंग में शामिल किया गया। काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को 200 रुपए काउंसिलिंग फीस के साथ ही विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी बीएड कालेजों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों से 5040 रुपए लेवी चार्जेज एचपीयू के तय नियमों के तहत लिए गए हैं।

अब दूसरे चरण की काउंसिलिंग 25 को

शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय से संबंधित नर्सिंग कालेजों में खाली सीटों के लिए  दूसरे चरण की काउंसिलिंग 25 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने पहले चरण की काउंसिलिंग 11 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित की थी , लेकिन कई कालेजो में सीटें खाली रह गई थीं, जिसके बाद अब विश्वविद्यालय ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग 25 अक्तूबर को रखी है। कासिलिंग विश्वविद्यालय के एमएचआरडी के गेस्ट हाउस में सुबह 10ः30 बजे से शुरू होगी। काउंसलिंग के लिए तय न्यूनतम प्राप्तांक की शर्त पूरी करने वाली अभ्यर्थी पात्र होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने श्रेणीवार मैरिट जारी की है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App