कश्मीर में आज आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित

By: Oct 22nd, 2018 1:13 pm

कश्मीर में आज आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित

स्कूल शिक्षा बोर्ड, इस्लामिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा कश्मीर विश्वविद्यालय ने सोमवार को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है जबकि कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सोमवार को आयोजित होने वाले सेमिनार की तिथि में परिवर्तन कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के अनुसार कश्मीर घाटी में सोमवार को आयोजित होने वाली 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन लेह, करगिल तथा जम्मू क्षेत्र में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार आयोजित होंगी।
कश्मीर विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में आज आयोजित होने वाली बी जी के पहले सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा दो नवंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होंगी। आईयूएसटी ने भी आज आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। स्थगित की गईं परीक्षाओं की नयी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। इसी तरह से सीकेयू ने विश्वविद्यालय के नौगाम परिसर में आज आयोजित होने वाले सेमिनार को स्थगित कर दिया है। इस परीक्षाओं को स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। यह कदम कुलगाम में विस्फोट में नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान को देखते हुए एहतियातन उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि कुलगाम के लारू गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को जैश ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे तथा इसके तुरंत बाद वहां हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App