कुलगाम विस्फोट: पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

By: Oct 22nd, 2018 11:01 am

कुलगाम विस्फोट: पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम जिले के लारू में कल एक मुठभेड स्थल पर विस्फोट घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच कल एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे तथा दो सैनिक घायल हुए थे। इसके तुरंत बाद यह विस्फोट हुआ था। पुलिस प्रवक्ता ने इस घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी मारे गए थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर कुछ देर बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे और इसी दौरान वहां एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांंच में पता चला है कि स्थानीय लोग वहां पड़े कुछ विस्फोटक पदार्थों के साथ छेड़खानी कर रहे थे और इसी दौरान हुए विस्फोट की चपेट में आकर कईं लोग घायल हो गए।उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल हुए उबैद शाह, ताजमुल, इरशाद अहमद पड्डर, उजैर अहमद और मसरूर अहमद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने लोगों से किसी भी मुठभेड़ वाली जगह पर तब तक नहीं जाने की अपील की है जब तक कि बम निरोधक दस्ते की टीम अच्छी तरह से उस जगह से सभी तरह के विस्फोटकों को नहीं हटा लेती है।राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, पुलिस आयुक्त दिलबाग सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम वाई एम तारगामी तथा अन्य लोगों के विस्फोट में आम लोगों के मारे जाने पर खेद जताया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App