खशोगी की मौत पर घिरा सऊदी

By: Oct 22nd, 2018 12:02 am

बार-बार बयान बदलने पर दुनिया में किरकिरी, दागे सवाल पर सवाल

रियाद – पत्रकार जमाल खशोगी की मौत को लेकर सऊदी अरब ने जिस तरह से बार-बार अपना स्टैंड बदला है, उसे लेकर पूरी दुनिया में काफी किरकिरी हो रही है। इस्तांबुल में सऊदी के वाणिज्यिक दूतावास में पत्रकार की हत्या की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। यूरोपियन यूनियन, जर्मनी की चांसलर समेत कई और बड़े दिग्गज नेताओं ने इस हत्या पर सऊदी के क्राउन प्रिंस को आड़े हाथों लिया। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूरोपियन यूनियन के नेताओं समेत कई और बड़ी हस्तियों ने इस मामले में सऊदी के सत्ताधीशों से जवाब मांगा है। पत्रकार खशोगी दो अक्तूबर को सऊदी दूतावास में आखिरी बार देखे गए थे, उसके बाद वह लापता हो गए। शुरुआत में सऊदी ने पत्रकार खशोगी की हत्या की आशंका से इनकार किया था। हालांकि, शनिवार को पत्रकार खशोगी की हत्या की पुष्टि कर दी गई।   जर्मनी ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है और सऊदी सरकार से हत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल तथा विदेश मंत्री हेइको मास ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और सऊदी अरब से श्री खशोगी की मौत के मामले में पूरी जांच में पारदर्शिता बरते जाने की उम्मीद की जाती है। सुश्री मर्केल ने कहा कि जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए। इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास द्वारा इस घटना के बारे में उपलब्ध कराई गई जानकारियां पर्याप्त नहीं हैं। वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार की दूतावास में परिचर्चा के दौरान गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद सऊदी के किंग सलमान ने क्राउन प्रिंस के पर कतरे। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के दो सलाहकारों को हटा दिया और 18 लोगों को इस केस में अरेस्ट किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App