गंगा सफाई के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू

By: Oct 20th, 2018 6:20 pm
गंगा सफाई के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू

नयी दिल्ली – प्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं गंगा की सफाई के लिए 112 दिन की भूख हड़ताल के बाद प्राणों की आहूति देने वाले प्रोफेसर जी डी अग्रवाल (स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद) के आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए गंगा सत्याग्रह यात्रा आरंभ हो गयी है और इसके जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में गंगा की निर्मलता तथा अविरलता को लेकर जन जागरूकता फैलायी जाएगी। जल पुरुष के नाम से मशहूर तरुण भारत संगठन के प्रमुख डॉ राजेंद्र सिंह ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि गंगा को निर्मल और अविरल बनाने का यह अभियान उत्तराखंड में हरिद्वार के कनखल से ‘जन जन जोड़ो अभियान’ के रूप में शुरू हो गया है। इस आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने और अभियान का समन्वय कर रहे डॉ सिंह ने बताया कि यह यात्रा हरिद्वार से चलकर आज दिल्ली पहुंच रही है। दिल्ली से यात्रा में शामिल लोग विभिन्न दलों में बंटकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना आदि राज्यों में जाएंगे और लोगों को निर्मल तथा अविरल गंगा के लिए जागृत करेंगे। दलों काे दायित्व का निर्वहन का काम दिल्ली में सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक दल मंगलवार को दिल्ली से रवाना होगा और 25 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचेगा। वह वहां ‘धर्म संसद’ में शामिल होगा। तीन दिन तक चलने वाली धर्म संसद में शामिल होने के बाद यात्री दल प्रयागराज के लिए रवाना होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App