गसौड़ में हटेंगे अवैध कब्जे

By: Oct 5th, 2018 12:05 am

नम्होल—जुखाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गसौड़ बाजार में लोगों द्वारा अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शिव मंदिर गसौड़ के सामने और मंदिर को जाने वाले रास्ते पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध तरीके से दुकानंे बनाई थी, जिसकी शिकायत स्थानीय व्यक्ति द्वारा जनमंच के लिए की गई थी। इस पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें जल्द खाली करने के आदेश दे दिए है। इस संदर्भ में सदर तहसीलदार ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और उन्हें जल्द गिराने का निर्णय लिया। तहसीलदार सदर जयगोपाल शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उनके ध्यान में यह मामला आया था, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए फौरन इसका मौका किया और इस संदर्भ में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध कब्जे करने वाले लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उन्हें सात दिन के अंदर अपनी दुकान खाली करने के आदेश दिए जाएंगे। यदि इन लोगों ने खुद अपनी दुकानें खाली नहीं की तो बलपूर्वक इन दुकानों को खाली करके गिरा दिया जाएगा। तहसीलदार जयगोपाल शर्मा ने बताया कि जल्द ही शिव मंदिर और इसको जाने वाले रास्ते को खोल दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App