घोषणा पत्र 2019 को कांग्रेस ने मांगे सुझाव

By: Oct 30th, 2018 12:01 am

नई दिल्ली — कांग्रेस पूरी तरह से आम चुनाव की तैयारी जुट गई है और 2019 के घोषणा पत्र के वास्ते उसने लोगों के सुझाव जानने के लिए एक वेबसाइट लांच की है। कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम तथा संयोजक प्रोफेसर राजीव गौड़ा ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ‘जन आवाज’ नाम से तैयार इस वेबसाइट की शुरुआत की। वेबसाइट में समाज के सभी तबकों के लोगों से सुझाव मांगे गए हैं ताकि हर वर्ग की समस्या को पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके। घोषणा पत्र के लिए 16 भाषाओं में सुझाव दिए जा सकते हैं। श्री चिदंबरम ने कहा कि पार्टी का मकसद लोगों की समस्याओं को घोषणा पत्र में शामिल करना है ताकि कोई यह सवाल नहीं पूछ सके कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो उसकी प्राथमिकताएं क्या होंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाती है तो उसकी प्राथमिकताएं जन आकांक्षाओं पर आधारित होंगी और घोषणा पत्र इन्हीं जन भावनाओं के अनुरूप तैयार करने के लिए यह वेबसाइट जारी की गई है। प्रो. गौड़ा ने कहा कि घोषणा पत्र पर देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस क्रम में अब तक चंडीगढ़ की बैठक में कृषि पर चर्चा की गई, बंगलूर की बैठक में छोटे, लघु एवं मझौले उद्योगों को लेकर चर्चा हुई जबकि विशाखापटनम में सिंचाई की समस्या पर विचार किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App