जनमंच में बिचौलियों का खेल खत्म

By: Oct 4th, 2018 12:15 am

प्रदेश सरकार के निर्देश, अपनी समस्या मंत्री के पास खुद लेकर आएं लोग

धर्मशाला –जयराम सरकार ने जनमंच कार्यक्रम में बिचौलियों को दूर रहने की नसीहत दे दी है। प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं को उन्हीं के क्षेत्र में जाकर सुनने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम जनमंच में अब नियम व शर्तें निर्धारित कर दी हैं। सरकार ने सभी जिलाधीशों को जारी नोटिफिकेशन में निर्देश जारी किए हैं कि जनमंच कार्यक्रम में समान्य लोग अपनी समस्याएं स्वंय मंत्री के समक्ष रखें, उन्हें बिचौलिए लाने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं, जनमंच कार्याक्रम में अब सरकार एक व्यक्ति की मात्र एक ही शिकायत प्राप्त करेगी। जनमंच से पूर्व शिकायत दर्ज करवाने के लिए सरकार ने अब समयावधि को बढ़ा दिया है। पूर्व में शिकायत दर्ज करवाने को  सरकार ने 10 दिन का समय निर्धारित किया था। अब इसे बढ़ाकर 15 से 20 दिन कर दिया है। एक पंचायत को मात्र तीन प्रस्ताव रखने की अनुमति दी गई है। इसमें पंचायत सचिव को निर्देश जारी किए गए हैं कि तीन से अधिक प्रस्ताव न भेजें। कार्यक्रम में अब पंचायत प्रधानों को ही नहीं, ब्लकि अपनी समस्या को लेकर आम लोगों को भी बोलने का मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम में रोजगार व क्षेत्र के सरकारी संस्थानों में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग को सरकार के समझ रख सकते हैं। इसके साथ ही कार्याक्रमों में जरुरत से ज्यादा पहुंच रहे पार्टी कार्याकर्ताओं की भीड़ को कम करने के लिए भी सरकार ने अहम फैसला लिया है।

सात को तीन जिलों में जनमंच कार्यक्रम

प्रदेश में सात अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच के अलावा एक और जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सात को तीन जिलों कांगड़ा, मंडी और शिमला में  जंनमंच होगा, जबकि 28 अक्तूबर को जिला मंडी के सरकाघाट, कांगड़ा के इंदौरा और शिमला के ठियोग में निर्धारित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App