टीएमसी में स्टाफ नर्स की मौत पर भड़के कर्मचारी, कामकाज छोड़ हड़ताल पर।

By: Oct 23rd, 2018 2:01 pm

टीएमसी में स्टाफ नर्स मौत मामले में मंगलवार को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। उनका कहना था कि 24 घंटे के बाद भी प्रशासन ने मांगों पर उचित कदम नहीं उठाए हैं। कर्मचारियों ने फैसला किया है कि चार दिन तक काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्वक रोष-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद तीन दिन तक ड्यूटी से पहले और खत्म होने के बाद गेट मीटिंग की जाएगी। कर्मचारी महासंघ के प्रधान एसएस राणा ने कहा कि इसके बाद भी नहीं माने तो सभी कर्मचारी एक साथ छुट्टी पर चले जाएंगे। इस दौरान जो भी हादसा होगा, उसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी। उधर. प्रिंसीपल डा. भानु अवस्थी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। मामले की मजिस्ट्रीयल जांच की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App