डेयरी लगाने को विभाग देगा प्रशिक्षण

By: Oct 31st, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ -पंजाब में डेयरी पेशे को उत्साहित करने के लिए राज्य के हर जिले के 55 उद्यमी नौजवानों को उनके घरों के नजदीक में ही स्वरोजगार दिया जाएगा। इस बात पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने एक जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने बताया कि राज्य में विभाग के सभी डेयरी प्रशिक्षण और विस्तार केंद्रों पर डेयरी फार्म की नवीनतम तकनीकों संबंधी जानकारी देने के लिए डेयरी उद्यम प्रशिक्षण 12 नवंबर से शुरू किया जाएगा, जिसमें दूध के उत्पादन खर्च घटा कर दूध के उचित मंडीकरण संबंधी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने डेयरी के धंधे को लाभदायक बताते हुए कहा कि दुधारू पशुओं की खरीद, दूध दोहने की मशीनें, बछड़ों के पालन के लिए और गांव स्तर पर दूध पदार्थ बनाने के लिए मशीनरी पर 33 प्रतिशत तक की सबसिडी सरकार द्वारा दी जाएगी। सिद्धू ने और जानकारी देते हुए बताया कि चार सप्ताहों का यह डेयरी उद्यम प्रशिक्षण बिजा (लुधियाना), चतामली (रोपड़), गिल (मोगा), अबुल्ल खुराना  (श्री मुक्तसर साहिब), सरदूलगड़ (मानसा), फगवाड़ा (कपूरथला) और वेरका (अमृतसर) के डेयरी प्रशिक्षण और विस्तार केंद्र में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षार्थियों के चयन के लिए एक नवंबर से प्रातःकाल 10 बजे उक्त प्रशिक्षण केंद्रों में काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि कम-से-कम 10वीं तक शैक्षणिक योग्यता वाले लड़के /लड़कियों, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो और जिनका अपना कम से कम पांच दुधारू पशुओं का डेयरी फार्म हो, यह प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं। विभाग के डायरेक्टर  इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रोस्पैक्टस जिसकी कीमत 100 रुपए है, हर जिले के डिप्टी डायरेक्टर डेयरी/डेयरी विकास अफसर और सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिखलाई संबंधी और ज्यादा जानकारी डेयरी विकास बोर्ड के मुख्य दफ्तर के टेलिफोन नंबर 0172-5027285 और 2217020 या  विभाग की ई-मेल पर हासिल की जा सकती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App