थप्पड़ मारने पर पुलिस कर्मी सस्पेंड

By: Oct 4th, 2018 12:15 am

मंडी में व्यापारियों से मारपीट के बाद दो मुलाजिमों पर गिरी गाज

मंडी –पुलिस कर्मियों की ज्यादतियों के खिलाफ देश भर में बन रहे माहौल से हिमाचल पुलिस के कुछ कर्मचारी सबक नहीं लेना चाहते। शायद इसीलिए वे आम आदमी से दुर्व्यवहार करना और उन पर हाथ उठाना अपना अधिकार समझते हैं। लगता है अब हिमाचल में भी हवा बदल रही है। यही कारण है कि मंडी शहर में एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारियों को निलंबन की गाज झेलनी पड़ी है। जानकारी के अनुसार  मंडी शहर के भ्यूली चौराहे पर कारोबारियों के साथ मारपीट करने के मामले में दो पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों व व्यापारियों में बहस व एक-दूसरे को धमकियां देने का वीडियो वायरल होने व मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस विभाग ने यह कार्रवाई की है। दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। वीडियो में जहां एक पुलिस कर्मी व्यापारियों से हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए दिख रहा है, वहीं भ्यूली का एक प्रतिष्ठित व्यापारी सबको बता रहा है कि उसे पुलिस कर्मी ने तीन थप्पड़ मारे हैं। यही नहीं, व्यापारियों में से एक व्यक्ति पीडि़त को सीएम का राइट हैंड बता रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक जवान पहले से ही पुलिस लाइन में कार्यरत है, जबकि दूसरे जवान को भी पुलिस लाइन में हाजिर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी विक्रम सिंह बिना वर्दी के सोमवार रात अपनी कार में सौली खड्ड की तरफ खाना खाने जा रहा था। भ्यूली चौक के पास उसकी कार में तकनीकी खराबी आ गई। साथ लगती दुकान में वह कुछ सामान मांगने गया। यहां किसी बात को लेकर उसकी दुकानदार से कहासुनी हो गई। इतने में वहां आरक्षी कृष्ण कुमार भी आ गया, जो कि वर्दी में था। इसी बीच एक पुलिस कर्मी ने भ्यूली के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिए। वीडियो में व्यापारी ने खुद कहा है कि उसे पुलिस कर्मी ने थप्पड़ मारे हैं। इस घटना के बाद मौके पर काफी हंगामा भी हुआ। इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों कर्मियों को निलंबित कर जांच बिठा दी है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि दोनों को निलंबित कर जांच करवाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App