ददाहू में खंबे से गिरा लाइनमैन, मौत

By: Oct 28th, 2018 12:10 am

श्रीरेणुकाजी—विद्युत उपमंडल ददाहू में लाइनमैन की स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के दौरान शनिवार को विद्युत पोल से गिरने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार 57 वर्षीय लाइनमैन परमानंद निवासी मलगांव रेणुकाजी मेला की तैयारियों को लेकर ददाहू बाजार में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए ददाहू पुलिस बूथ के पास स्थित पोल पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहा था। तभी अचानक लाइनमैन सीढ़ी से लगभग 16 फुट नीचे गिर गया। मौके पर ही लाइनमैन परमानंद के कान और नाक से खून निकल आया। सिविल हास्पिटल ददाहू में उसे डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। करवाचौथ के मौके पर ददाहू बाजार मंे हुए हादसे के बाद सिविल हास्पिटल ददाहू में परिजनों ने विद्युत उपमंडल ददाहू के प्रति रोष जताते हुए हंगामा कर दिया। वहीं लाइनमैन की मौत को करंट लगने से देखा जा रहा है, जबकि रेणुकाजी पुलिस ने बताया कि अभी शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी रेणुकाजी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा किया गया है, जिसमें सिर पर दो चोटों के निशान पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्ट्रीट लाइट की मरम्मत में दो ओर कर्मी भी साथ थे जो कि पोल की सीढ़ी को पकड़े हुए थे। वहीं बताया जा रहा है कि यदि करंट दौड़ता तो लोहे की सीढ़ी वाले कर्मी भी चपेट मंे आते। थाना प्रभारी ने बताया कि सीढ़ी के असंतुलित होने के चलते विद्युत कर्मी परमानंद ने अपना बैलंेस खोया तथा सिर के बल गिर पड़ा। उधर, तहसील ददाहू कार्यालय के कानूनगो काकू राम भारद्वाज ने तहसील कार्यालय ददाहू की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार की राशि जारी की। उधर, अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल नाहन राकेश कपूर ने बताया कि विभाग हादसे की छानबीन विभागीय स्तर पर कर रहा है। वहीं मृतक के परिजनों को विभागीय नीति के तहत हादसे पर फौरी राहत के तौर पर 35 हजार की राशि का चैक जारी किया गया है तथा अन्य राहत सेवाओं को भी जारी किया जाएगा। बहरहाल करवाचौथ के मौके पर लाइनमैन परमानंद की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई तथा क्षेत्रवासियों ने विद्युत उपमंडल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। मामले की रेणुकाजी पुलिस जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App