धनशोधन मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को अग्रिम जमानत

By: Oct 17th, 2018 1:09 pm

धनशोधन मामले में पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को अग्रिम जमानतइस्लामाबाद-पाकिस्तान की आर्थिक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर तथा 13 अन्य को धनशोधन मामले में गिरफ्तारी से पूर्व अग्र्रिम जमानत दे दी है जो 13 नवंंबर तक प्रभावी रहेगी।इन सभी पर सम्मिट बैंक, सिंध बैंक और यूनाईटेड बैंक लिमिटेड में फर्जी बैंक खातों के जरिए 4.14 अरब रूपए धनशोधन का आरोप है।न्यायालय ने श्री जरदारी,सुश्री तालपुर , रिएल एस्टेट कारोबारी मलिक रियाज के दामाद जाएन मलिक , अनवर माजिद के तीन बेटों तथा अन्य को गिरफ्तारी से पूर्व अग्र्रिम जमानत दे दी है।इस दौरान श्री जरदारी , सुश्री तालपुर और स्टॅाक एक्सचेंज के अध्यक्ष हुसैन लावाई उपस्थित थेे

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App