नेताजी के बेटे की फैक्टरी में चोरी का बिरोजा

By: Oct 4th, 2018 12:01 am

मंडी  – मंडी जिले के मझवाड़ से चोरी हुआ वन निगम के बिरोजे के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। चोरी का बिरोजा भाजपा के एक बडे़ नेता के बेटे की फैक्टरी से मिला है। भाजपा के यह नेता सिरमौर जिला से संबंधित हैं और बड़ा ओहदा भी रखते हैं। हालांकि पुलिस कुछ दिन पहले सिरमौर से बिरोजे के खाली 298 टिन और उससे बने तारपीन के सैंपल ले आई है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि जिस फैक्टरी में चोरी का बिरोजा मंडी पुलिस को मिला है, वह भाजपा के एक बडे़ नेता के बेटे की है। पुलिस को यह भी पता चल है कि कई अन्य जिलों से चोरी हुआ बिरोजा भी सिरमौर में बिका है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने फैक्टरी मालिक यानी भाजपा नेता के बेटे को चोरी के बिरोजे की खेप सोमवार तक मंडी पहुंचाने के लिए कहा था और जांच में शामिल होने का नोटिस दिया था, लेकिन बुधवार तक न तो बिरोजा मंडी पहुंचाया गया और न ही फैक्टरी मालिक ने थाने में हाजिरी दी है। इस मामले में मंडी पुलिस अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि पिछले महीने मंडी जिला के मझवाड़ से बिरोजे के 300 टिन कोटगढ़ के सुनील कुमार उर्फ  शेरू गिरोह ने फिल्मी स्टाइल में चुराए थे। इसके बाद बिरोजे की खेप सीधे सिरमौर पहुंचा दी गई। इसके लिए कोटगढ़ का एक ट्रक इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक बबलू मालिक को गुमराह कर उसमें चोरी के सामान की कई दिनों तक ढुलाई करता रहा। इसके बाद जब जांच करते हुए पुलिस टीम सिरमौर पहुंची तो सारी सच्चाई सामने आई। उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App