Anu Agarwal: कहां है आशिकी की अनु अग्रवाल, अरसे बाद डायरेक्टर्स से मांग रहीं काम

By: May 23rd, 2024 3:00 pm

मुंबई। अनु अग्रवाल को तो आप जानते ही होंगे। अगर नहीं, तो आशिकी फिल्म तो याद है न। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुवां पर हैं। फिल्म में अभिनेता राहुल राय के अपोजिट अभिनेत्री अनु अग्रवाल थीं। अब तो याद आ गया होगा। हम उसी अनु अग्रवाल की बात कर रहे हैं। वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म आशिकी के जरिए लाइमलाइट में आईं अनु अग्रवाल लंबे समय से फिल्मों से दूर है। अब वह फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं।

अनु अग्रवाल ने कहा, मैं बहुत समय से इंडस्ट्री से दूर हूं। मुझे फिल्मी दुनिया से दूर हुए दो दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। मैं सभी फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर्स से कहना चाहती हूं कि मुझे काम दें। आप मुझे इंस्टाग्राम पर भी कांटैक्ट कर सकते हैं। मैं फिल्मों या ओटीटी में भी काम करने के लिए ओपन हूं। गौरतलब है कि अनु अग्रवाल वर्ष 1999 में एक सडक़ हादसे का शिकार हो गई थीं। इस हादसे के बाद वह करीब एक महीना कोमा में रहीं। अनु अग्रवाल का करीब तीन साल तक इलाज चला था। कुछ सालों बाद अनु अग्रवाल ठीक हो गईं, लेकिन इस हादसे ने उनका चेहरा बुरी तरह बिगाड़ दिया। अनु का चेहरा इतना बिगड़ गया कि लोगों के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया। इसके बाद से ही अनु फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App