पीजी परीक्षाओं को आवेदन शुरू

By: Oct 3rd, 2018 12:01 am

एचपीयू ने खोला ऑनलाइन पोर्टल, 18 तक भर पाएंगे फॉर्म

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। पहले सेमेस्टर के पीजी के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एचपीयू ने नया पोर्टल तैयार किया हैं। विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए नए पोर्टल को पहली अक्तूबर से खोल दिया गया हैं। विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के सभी डिग्री व डिप्लोमा सहित एलएलबीए, एमटीएए, एफवाई आईसीटी, एबीएचएम के पहले तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षाओं के साथ ही दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की री-अपीयर परीक्षाओं के लिए भी परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन ही रखी गई है। खास बात है कि इन परीक्षाओं के अलावा बीए एलएलबी ऑनर्स के पहले से लेकर दसवें सेमेस्टर की री-अपीयर और बीटीए के ओल्ड सिस्टम की परीक्षाओं के लिए भी छात्र आवेदन कर सकते हैं। एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि पीजी की रेगुलर और रिअपीयर की परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरू होंगी। छात्र तीसरे पांचवें सेमेस्टर के रेगुलर और पहले दूसरे और छठे सेमेस्टर की री-अपीयर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं। परीक्षा  फार्म ऑनलाइन भरने के बाद छात्रों को परीक्षा फॉर्म का प्रिंट लेकर उसकी हार्ड कॉपी सभी दस्तावेजों के साथ एचपीयू डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करवानी होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पहले सेमेस्टर के जो छात्र नए हैं, उनके ऑनलाइन भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म को विभागों के चेयरपर्सन और डायरेक्टर वेरिफाई करेंगे। इसके साथ ही अन्य संस्थानों के प्रिंसीपल भी इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि छात्रों की एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी संस्थानों को 18 अक्तूबर तक विश्वविद्यालय को भी भेजनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App