पीडब्ल्यूडी को 20 करोड़ का चूना

By: Oct 10th, 2018 12:05 am

कुल्लू-गत दिनों बाढ़ का दंश झेल चुका जिला कुल्लू अभी तक उभर नहीं पाया है और न ही विभागों को हुए नुकसान की कोई भरपाई अभी तक हो पाई है। बाढ़ में सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग व आईपीएच विभाग को झेलना पड़ा है। जहां पर डिवीजन-2 के तहत लोक निर्माण विभाग को करीब 20 करोड़ का भारी नुकसान झेलना पड़ा है। विभागों के जहां सैकड़ों सड़कें टूटी है। वहीं, बड़े बड़े पुलों सहित छोटे पुलों, डंगे इत्यादि को भारी क्षति पहुंची है। वहीं, यहां विभाग ने भी इस बार बाढ़ में टूटी सड़कों को फिर से जोड़ने के लिए जो प्रयास किए है उनकी सराहना भले की अभी तक किसी ने न की हो लेकिन विभागीय अधिकारी अपने मजदूर, कर्मी व ठेकेदारों की जरूर पीठ थपथाते हुए अपने स्तर पर सम्मानित करेंगे। क्योंकि दो दिन रात भर जागकर जिस तरह से टूटी सड़कों व पुल को ठीक किया गया है। वह अपने आप में काबिलेतारिफ है। दिन-रात एक कर व दो रातें जागकर जिस तरह से सड़कों को फिर से तैयार किया गया।  ताकि लोग आसानी से अपने वाहनों के माध्यम से घरों तक पहुंच सके। यहां नग्गर व छरूडू के पास सड़क करीब डेढ़ किलोमीटर तक टूट जाने के चलते लोगों को कुछ दिन तक परेशानी झेलनी पड़ी। लेकिन जिस तरह से लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता केके शर्मा ने अपनी टीम के साथ सड़कों को जोड़ने के लिए करीब दो दिन तक राते जागते हुए गुजार दी। उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि ठंड होने के बाद भी सभी काम में डटे रहे। ताकि जनता को सुविधा मिल सके। बता दें कि नग्गर पुल बाढ़ की भेंट चढ़ गया था। जहां पर पुल के दोनों और से सड़कें टूट जाने से पुल से गुजरना काफी मुश्किल भरा हो गया था। ऐसे में नेशनल हाई-वे हो या वामतट मार्ग लोग इस पार से उस पार आ जा नहीं पा रहे थे। जहां पर विभाग की कड़ी मेहनत के बाद यहां  वाहनों के फिर चलने योग्य सड़क को ठीक किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App