पुलिस को देख चरस फेंक तस्कर चंपत

By: Oct 1st, 2018 12:05 am

चंबा—पठानकोट एनएच मार्ग पर बालू पुल के समीप मोटरसाइकिल राइडर पुलिस टीम को देखकर तीन किलो 104 ग्राम चरस से भरा बैग फेंककर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चरस की खेप को सील कर लिया है। पुलिस ने मोटरसाइकल सवार की पहचान करने के बाद तलाश आरंभ कर दी है। मौके से फरार आरोपी की पहचान सुधीर कुमार वासी गांव किलोड़ उपतहसील धरवाला के तौर पर की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार राज्य नारकोटिक्स अपराध नियंत्रण की टीम ने रविवार सवेरे परेल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि एक बिना नंबर की प्लसर बाइक पर सवार सुधीर हैंडबैग में चरस लेकर पठानकोट की ओ जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बालू पुल के पास नाका लगा दिया। पुलिस टीम ने नाके के दौरान जब सुधीर को रुकने का इशारा किया, तो बैग को सड़क पर फेंक मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस टीम ने सुधीर का पीछा किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया। बाद में टीम ने लोगों की मौजूदगी में बैग खोलकर चैक किया तो उसमें तीन किलो 104 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने सुधीर के खिलाफ  चरस तस्करी के आरोप में सदर थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस सुधीर को दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटंुगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App