प्रदेश में खुलेंगे नए प्राइमरी स्कूल

By: Oct 22nd, 2018 12:15 am

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी तवज्जो; जिलों से आई डिमांड, शिक्षा विभाग को जगह-क्षेत्र चुनने के निर्देश

शिमला – हिमाचल प्रदेश में अब नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में नए प्राइमरी स्कूल खोलने के लिए जगह व क्षेत्र चयन करने के निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि हिमाचल में प्री-नर्सरी कक्षाएं खुलने के बाद नए प्राइमरी स्कूल खोलने की मांग भी जिलों से आ रही है। इसी मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब जिन क्षेत्रों में स्कूल में जाने के लिए छोटे बच्चों को नदी-नालें व आठ किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है, वहां पर नए स्कूल खोले जाएंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में नए प्राइमरी स्कूल खोलने को लेकर सरकार को प्रोपोजल भेजा रहा है। जानकारी मिली है कि राज्य के ग्रामीण और जनजातीय ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर आज भी हजारों स्कूलों की कमी है। प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों को खोलने की मांग इस वजह से भी ज्यादा बढ़ी है कि क्योंकि प्री-नर्सरी कक्षाओं में सभी अभिभावक रुचि दिखा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर के अलग-अलग क्षेत्रों से प्राइमरी स्कूल खोलने के प्रोपोजल को देखते हुए अभी दो नए स्कूलों को ही खोलने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में दो स्कूलों को खोलने पर मंजूरी मिल सकती है। राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि एक अलग प्रोपोजल तैयार किया जाए। इस प्रोपोजल को बनाने से पहले शिक्षा विभाग में कमेटी गठित की जाए। कमेटी को हर ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे के लिए भेजा जाए। सर्वे के अनुसार जिन क्षेत्रों में प्राइमरी स्कूलों की ज्यादा आवश्यकता है, उनके नाम लिखकर अलग से रिपोर्ट तैयार की जाए। राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को जल्द इन कार्यों को निपटाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मौजूदा समय में हिमाचल में 10000 प्राइमरी स्कूल हैं।

प्री-नर्सरी कक्षाओं से मिला रिस्पांस

प्री-नर्सरी कक्षाओं का ही रिस्पांस है कि लोग अब अपने क्षेत्र में सरकारी स्कूल खुलवाना चाहते हैं। इससे पहले लोगों में भी केवल निजी स्कूलों की तरफ ही ज्यादा रुझान हो रहा था। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग भी हैरत में है कि जहां पहले से ही सरकारी स्कूलों में छात्रों की कम संख्या को देखते हुए बंद करने का फैसला लिया जा रहा है, वहीं कई क्षेत्रों से नए सरकारी स्कूल खोलने की डिमांड आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App