बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने खालिदा जिया की रिहाई की मांग की

By: Oct 1st, 2018 10:29 am

बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने खालिदा जिया की रिहाई की मांग की

बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने 11वें संसदीय चुनावों की तारीख की घोषणा से पहले पार्टी अध्यक्ष खालिदा जिया की रिहाई की मांग की है। बीएनपी ने रविवार को एक जनसभा के दौरान चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले सभी पार्टियों के साथ बातचीत के माध्यम से एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार के संविधान की मांग को दोहराया। बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम ने एक रैली में पार्टी की ओर से सात सूत्री मांगों को सामने रखा। बीएनपी महासचिव ने उन 12 लक्ष्यों को भी जनता के सामने रखा जिसे उनकी पार्टी दिसंबर अथवा जनवरी में होने वाले संसदीय चुनावों के बाद सत्ता में आने पर पूरा करने की कोशिश करेगी। श्री फखरुल इस्लाम ने कहा,“ यदि हम सत्ता में आते हैं तो एक कल्याणकारी राज्य के अलावा कानून का शासन स्थापित करेंगे।” बंगलादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीएनपी चुनाव पूर्व नेशनल यूनिटी प्रॉसेस के साथ गठबंधन करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा बीएनपी जल्द से जल्द चुनावी घोषणापत्र जारी करने पर भी विचार कर रही है। खालिदा जिया को एक मामले में आठ फरवरी को दोषी ठहराये जाने के बाद बीएनपी की यह पहली बड़ी बैठक है। खालिदा जिया की गैर मौजूदगी में मुख्य अतिथि की सीट खाली रखी गयी थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App