बंगाणा कालेज में बनेंगे पैवेलियन और स्टेडियम

By: Oct 18th, 2018 12:05 am

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया शिलान्यास, 85.67 लाख रुपए से होगा निर्माण

बंगाणा —ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पुरातन व सनातन भारतीय संस्कृति की पहचान एवं इसका अहम हिस्सा है। उन्होेंने कहा कि पूंजीवाद व साम्यावाद कभी हमारी विचारधारा नहीं रही है तथा समाज में अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति का कल्याण व उत्थान ही राष्ट्र का विकास है। उन्होंने कहा कि गांव व गरीब व्यक्ति के कल्याण के लिए ही प्रदेश सरकार समर्पित है तथा इस दिशा में लगातार कार्यरत है। वीरेंद्र कंवर बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में 85.67 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले स्टेडियम एवं पैवेलियन का शिलान्यास करने के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक एवं सांसद अनुराग ठाकुर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होेंने कहा कि भारत को दुनिया सैक्यूलिरिजम का पाठ नहीं पढ़ा सकती बल्कि सैक्यूलिरिजम हमारी संस्कृति में ही रचा बसा है। उन्होेंने कहा कि 21वीं सदी में भारत दुनिया को एक नई दिशा व संदेश देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों का ढ़ाचा भी सुदृढ़ हो इस दिशा में वर्तमान सरकार प्रयासरत है तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के जमासनी में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण कार्य का मुख्य मंत्री द्वारा जल्द ही शिलान्यास करेंगे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य नेटवर्क को मजबूत करने के लिए हाल में ही प्रदेश सरकार ने बंगाणा सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल किया है तथा विभिन्न श्रेणीयों की 18 नए पद सृजित किए है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां के लिए भी सरकार ने विभिन्न श्रेणीयों के लिए 15 नए पद सृजित किए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा तथा शारीरिक शिक्षा के अध्यापक का पद भी सृजित किया जाएगा। कालेज का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाएगा तथा इसकी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कालेज के विद्यार्थियों व अध्यापकों की सुविधा के लिए अगले सात-आठ माह में कैंटीन तैयार कर दी जाएगी। इसके अलावा बहुउद्देश्यीय हॉल के निर्माण को लेकर जल्द इसकी ड्राइंग व प्राक्कलन तैयार करने को भी कहा तथा जितनी भी धनराशि की जरूरत होगी उसे उपलब्ध करवाया जाएगा। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्लोबेलााइजेशन के इस दौर में विद्यार्थी अपने आपको को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के आधार पर तैयार करें। उन्होेंने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है तथा रोजगार व स्वरोजगार के क्षेत्र में भी नई-नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। उन्होेंने विद्यार्थियों से विभिन्न कौशलों में पारंगत होने तथा अपने व्यक्तित्व में गुणात्मक सुधार लाने पर भी जोर दिया, ताकि आधुनिक चुनौतियों को वे सामना करते हुए जीवन में अपने आपको स्थापित कर सकें। उन्होेंने कहा कि जहां सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित हैं तथा प्रतिस्पर्धा भी कठिन है तो वहीं निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करने के लिए उन्हे अपने क्षेत्र से बाहर निकलना होगा तथा स्वरोजगार के साथ जुड़ने के लिए उन्हे विभिन्न कौशलों में पारंगत होने की जरूरत है। उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हुए विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं तथा वर्तमान केंद्र सरकार के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं तथा अकेले सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए ही 15 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान स्थानीय कालेज इकाई के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र कंवर को विभिन्न मांगों को लेकर अपना एक मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार, डीएसपी मनोज जंबाल, जिला पंचायत अधिकरी रमण शर्मा, बीडीओ सोनू गोयल, कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. अश्वनी शर्मा, जिला परिषद् सदस्य इंदु, चरणजीत, विजय, मदन, जगत राम, कृष्ण, सूरम, राजेंद्र, सतीश, नवीन, अनिता, मनोज, राम सिंह, राम सिंह, शालू, अरुण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कालेज के अध्यापक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

5.73 लाख के चेक बांटे

इससे पहले ग्र्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने विश्राम गृह बंगाणा में वर्षा से प्रभावित एवं अन्य राहत राशि के 54 लोगों को 5.73 लाख रुपए की राशि के चेक भी वितरित किए। इसी बीच केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के प्रधानाचार्य एवं एसडीएम बंगाणा ने मुख्य मंत्री राहत कोष के लिए 11 हजार रुपए की राशि का चेक भी मंत्री को भेंट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App