बदमाशों ने उड़ाई लोगों की नींद

By: Oct 18th, 2018 12:05 am

हरोली —ऊना जिला की विधानसभा क्षेत्र हरोली में पंजाब की सीमा के साथ लगते करीब आधा दर्जन गांवों के लोग अज्ञात बदमाशों के क्षेत्र में घुसने की खबरों से डर के साए में जी रहे हैं। इन गांवांे में रात को अज्ञात लोगों के घुसने की खबरों ने ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ा दी है। डरे-सहमे लोग अब रातभर जागकर ठीकरी पहरा देने का मजबूर हैं। क्षेत्र के गांव बोलेवाल, दुलैहड़, भडियारां, गोंदपुर जयचंद, वालीबाल, इत्यादि गांवों में लोग रोजाना रात को बारी-बारी से ठीकरी पहरा दे रहे हैं, ताकि गांव में कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके। इसके साथ ही इन पंचायतों के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इनके गांवों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। क्षेत्र में नित्त नए मामलों की खबरें एक गांव से दूसरें गांव तक पहंुच रही है। वहीं, लोग इन खबरों को सोशल मीडिया साइट के जरिए तुरंत फारवर्ड कर रहे हैं। इससे एक गांव की घटना की सूचना पलक-झपकते ही पूरे क्षेत्र में फैल जाती है। लोग रात को गली-गली घूमकर पहरा दे रहे हैं। राह में आने जाने वालों से पूछताछ कर रहे हैं। मंगलवार रात को भी दुलैहड़ में एक घर में कुछ अज्ञात लोगों के होने की सूचना वार्ड पंच को दी गई थी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पंचायत प्रधान को भी दी गई थी। तदोपरांत ग्रामीण लोग बताए मोहल्ले में नामित किए घर में पहंुचे तो कोई न मिला। गांव में बाहरी शातिर लोगों के आने की कई खबरें आग की तरह फैल रही हैं। दुलैहड़ गांव के सात वार्डों में से अधिकतर में हर वार्ड में रात को लोग ठीकरी पहरा दे रहे हैं। दुलैहड़ पंचायत प्रधान आशा कौशल ने बताया कि ऐसी कई शिकायतें मिल रही हैं। इसमें रात को अज्ञात लोगों के गांव में घुसने की बाते कही जा रही हैं, लेकिन अभी तक कोई भी व्यक्ति पकड़ में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना टाहलीवाल पुलिस चौकी को दे दी गई है, जिन्हें गांव में रात को गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया है। वहीं इस संबंध में एसडीएम हरोली गौरव चौधरी का कहना है कि इस बारे में डीएसपी हरोली के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App