बारिश को तरस गया अक्तूबर

By: Oct 22nd, 2018 12:01 am

प्रदेश में अब तक 12 एमएम भी नहीं पहुंचा बारिश का ग्राफ

पालमपुर- सितंबर में सामान्य से 86 फीसदी अधिक बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था, लेकिन अक्तूबर में अब तक प्रदेश सामान्य बारिश के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया है। आलम यह कि 21 अक्तूबर तक प्रदेश में सामान्य से 68 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है, वहीं सात जिलों में बारिश का ग्राफ दस मिलीमीटर तक भी नहीं पहुंच पाया है। 21 अक्तूबर तक प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 36.5 मिलीमीटर रहता है, जबकि इस साल अब तक केवल 11.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ्रजिला कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, ऊना, मंडी और शिमला में बारिश का ग्राफ दस मिलीमीटर तक भी नहीं पहुंच पाया है। जिला सोलन और सिरमौर में 93 फीसदी कम बारिश हुई है और इन जिलों में अब तक केवल क्रमशः 2.8 मिलीमीटर और 2.6 मिलीमीटर मेघ बरसे हैं। जिला शिमला में मात्र 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई है, जोकि सामान्य से 86 फीसदी कम है। जिला कांगड़ा में मात्र 7.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत से 81 प्रतिशत कम है। अब तक सबसे अधिक 20.9 मिलीमीटर बारिश जिला लाहुल-स्पीति में हुई है, लेकिन यह भी सामान्य 45 मिलीमीटर की तुलना में 54 प्रतिशत कम है। जिला चंबा में 19.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 40.3 मिलीमीटर की तुलना में 51 प्रतिशत कम है। प्रदेश भर में अब तक मात्र 11.6 मिलीमीटर मेघ बरसे हैं, जो कि औसत 36.5 मिलीमीटर की तुलना में 68 प्रतिशत कम है।

पिछले साल से बेहतर

21 अक्तूबर तक प्रदेश में 68 फीसदी कम मेघ बरसे हैं।  फिर भी हालात 2017 के मुकाबले कुछ बेहतर हैं। अक्तूबर माह में प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 42.5 मिलीमीटर रहता है, जबकि पिछले साल अक्तूबर में न के बराबर बारिश हुई। उस दौरान 99 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App