बैंक डिफाल्टरों की खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई 

By: Oct 30th, 2018 12:01 am

पठानकोट — पंजाब के जेल और सहकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधायक अमित विज ने पठानकोट के दा हिंदू को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के कार्यालय पहुंच कर बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैंक में पहुंचने पर विधायक विज और बैंक अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री का बुक्के देकर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री और विधायक विज ने बैठककर बैंक की सारी जानकारी प्राप्त की। बैठक के बाद श्री रंधावा ने कहा कि दा हिंदू को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड को किसी भी सूरत में बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक के डिफाल्टरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी बैंक के डिफॉल्टर लोनधारकों से उनकी संपत्ति कुर्क कर एक-एक पाई वसूली जाएगी, चाहे डिफॉल्टर किसी भी पार्टी या ऊंची पहुंच का क्यों न हो। उन्होंने कहा कि बैंक ने डिफॉल्टरों को नोटिस जारी कर दिए हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। विधायक ने भी श्री रंधावा की बात का समर्थन किया। श्री रंधावा ने कहा कि बैंक का कार्यभार देखने के लिए सरकार की ओर से भूपिंदर सिंह को बैंक का प्रबंधक लगाया गया है जोकि बैंक के कामकाज की रिपोर्ट सरकार को देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App