ब्रिगेडियर एचएस संधू सुबाथू छावनी के अध्यक्ष

By: Oct 28th, 2018 12:10 am

सुबाथू—सुबाथू छावनी के लिए शनिवार का दिन बहुत खास रहा । इस दिन सुबाथू छावनी को एक नहीं दो-दो सौगात मिली है। सबसे पहले 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर एचएस संधू सुबाथू छावनी के नए अध्यक्ष होंगे। शनिवार को सुबाथू छावनी में ब्रिगेडियर एचएस संधू सेना मेडल ने छावनी के नए अध्यक्ष पद की शपथ ली। सर्वप्रथम छावनी सीईओ तनु जैन ने ब्रिगेडियर एचएस संधू का परिषद पहुंचने पर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान ब्रिगेडियर एचएस संधू ने आए हुए सभी सदस्यों को अपना परिचय देते हुए बताया की वह सुबाथू छावनी से पहले जालंधर कैंट में मनोनीत सदस्य व बैरकपुर कैंट में अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके है। इसलिए उन्हें कैंट बोर्ड एरिया में कार्य करना का काफी अनुभव है। उन्हें कहा की वह सुबाथू कैंट के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहींे आने देंगे । इस दौरान उन्हेंने सभी सदस्यों को निजी कार्य छोड़ जनता के हित में कार्य करने के बात भी कही। इस दौरान छावनी अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से उनका परिचय कर उनके बारे में जानकारी ली। इसके बाद छावनी अध्यक्ष व बैठक में मौजूद सभी सदस्यों के बीच सीवरेज से जुड़े मामलों पर भी अहम चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा की सुबाथू कैंट में हम सबको एक होकर कार्य करना है। इस मौके पर छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधू ने छावनी में बने नवनिर्मित रिकार्ड एंड स्टोर रूम का उद्घाटन भी किया। इस परिचय सम्मेलन में छावनी सीईओ सुश्री तनु जैन,कर्नल राज कुमार,मनीषा सोलंकी, नायब तहसीलदार बंसत राम, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सदस्य सुमित गिल, अनिल गुप्ता, मनीष गुप्ता,आरित शर्मा,शकुन चौहान व छावनी सुपरिटेंडेंट चिरंजी लाल मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App