मजदूर के हाथ लगा बेशकीमती हीरा

By: Oct 11th, 2018 12:02 am

खुदाई करते-करते बदली किस्मत, करोड़पति बना एमपी का दिहाड़ीदार

 भोपाल    —सितारे बुलंद हों तो पत्थर भी हीरा बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है मध्यप्रदेश में एक गरीब मजदूर के साथ। रातों-रात मजदूर की किस्मत ऐसी चमकी कि वह करोड़पति बन गया। खनिज संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने कम से कम 1.5 करोड़ रुपए का हीरा पाया है। पन्ना जिला खनन अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक मजदूर मोतीलाल प्रजापति ने भोपाल के 413 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पन्ना के हीरा खनन क्षेत्र में कृष्णा कल्याणपुर पट्टी गांव के पास 25 स्क्वॉयर फुट जमीन लीज पर ली थी। जमीन लेने के एक हफ्ते बाद ही यह हीरा उसके हाथ लगा है। मजदूर प्रजापति ने बताया कि जब उन्हें हीरे की कीमत बताई गई तो उन्हें अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था। प्रजापति के मुताबिक तीन पीढि़यों उनके दादा, पिता और अब वह खनन क्षेत्र में जमीन लीज पर लेते आ रहे हैं, लेकिन पहले कभी हीरा खोजने में सफल नहीं हुए। हीरे को बेचकर मिलने वाले पैसा अपने बच्चों की शिक्षा, माता-पिता के लिए एक अच्छा जीवन और अच्छे घर की तरह अन्य जरूरतों, भाई की बेटियों के विवाह पर खर्च करेंगे। हीरे का वजन अनुमानतः 42.59 कैरेट है, जो कि वजन के मामले में दूसरा सबसे बड़ा और कीमत के मामले में पहला ऐसा हीरा है। संबंधित अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 1961 में जिला के कचुआ टोला इलाके में रसूल अहमद को 44.55 कैरेट का हीरा मिला था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App