मां का जयकारा लगाते ही नयना देवी की पहाड़ी से कूद गया श्रद्धालु

By: Oct 1st, 2018 1:34 pm

बिलासपुर। जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज सुबह पंजाब के एक श्रद्धालु ने मां का ऊंचा जयकारा लगाकर पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में छलांग लगा दी । हालांकि होमगार्ड के जवानों ने रस्सी डालकर श्रद्धालु को बड़ी मुश्किल से बचाया। अचंभा इस बात का भी है कि इतनी ऊंची पहाड़ी से छलांग लगाने के बाद भी श्रद्धालु जीवित बच गया। श्रद्धालु ने छलांग लगाने से पहले एक बड़ा सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें इसमें अपनी पूरी कहानी पंजाबी में बयाँ की हैं। मामला एक बड़ा दहेज उत्पीडऩ का है। श्रद्धालु सुदेश कुमार उम्र 58 बर्ष पंजाब के चीमा गांव तहसील सुनाम संगरूर जिला का रहने वाला है। हॉस्पिटल में जब उसे होश में आया तो बह बार यही कह रहा था उसकी लड़की के ससुराल पक्ष वाले 20 लाख रुपए का दहेज मांग रहे थे। और दहेज ना देने की बदले में उन्होंने उसकी लड़की को घर से निकाल दिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App