मोदी और रूपानी करें ‘राजधर्म’ का पालन : कांग्रेस

By: Oct 9th, 2018 7:05 pm
मोदी और रूपानी करें ‘राजधर्म’ का पालन : कांग्रेस

नयी दिल्ली – कांग्रेस ने गुजरात में उत्तर भारतीय कामगारों पर हो रह हमलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से ‘राजधर्म’ का पालन करने और 24 घंटे के भीतर राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समूचे गुजरात में दमन और आतंक का माहौल है और लगातार उत्तर भारतीय प्रवासी कामगारों पर हमले हो रहे हैं। हिंसा की ये घटनाएं अब पूरे गुजरात में फैल गयी है। गुजरात का मध्य हिस्सा भी अब इसकी चपेट में आ गया है और आणंद तथा अहमदाबाद जैसे शहरों में भी इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं शुरू हो गयी हैं जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग अपनी रोजी रोटी छोड़कर वहां से लौट रहे हैं। श्री तिवारी ने गुजरात की स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर भी हैरानी जतायी और कहा कि एक खबर के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी गुजरात के मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है और उन्होंने सूचित किया है कि दाे-तीन दिन से राज्य में कोई हिंसा नहीं हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस प्रदेश के लोगों पर हमले हो रहे हैं वहां के मुख्यमंत्री गुजरात सरकार को क्लीनचिट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इसके लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App