विवादित मुद्दों से दूर रहें नए मुख्य सचिव

By: Oct 3rd, 2018 12:01 am

ऊना— नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश के नए मुख्य सचिव बीके अग्रवाल को अहम जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। मंगलवार को जारी वक्तव्य में श्री अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्य सचिव विवादित मुद्दों से दूर रहें व प्रदेश की जनता के विकास व कल्याण के लिए सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित बनाएं। प्रदेश की अफसरशाही के सर्वोच्च पद पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी उत्साह व उमंग से लबरेज हैं तथा उन्हें राज्य की सरकारी मशीनरी को प्रदेश के विकास की तरफ लगाना चाहिए। मुख्य सचिव को राजनीतिक मुद्दों में हाथ डालकर खुद के हाथ जलाने से गुरेज करना चाहिए। मुख्य सचिव के भाजपा की चार्जशीट पर जांच के बयान पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस व उनके नेता किसी भी प्रकार की दमनकारी नीतियों से घबराने वाले नहीं है। विजिलेंस जांच से कांग्रेस भयभीत होने वाली नहीं। मुख्यमंत्री बताएं कि चार्जशीट पर क्या हुआ है। राजनीतिक प्रतिशोध, बदले की भावना से जयराम सरकार काम करना चाहती है। बदले की भावना से की गई किसी भी कार्रवाई को कांग्रेस सहन नहीं करेगी।  उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक-डे को शौर्य दिवस के रूप में मनाने की भाजपा सरकार की पहल को राजनीतिक पाखंड करार दिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App