शिमला में टैक्सियों में मीटर लगाना ही होगा

By: Oct 10th, 2018 12:10 am

शिमला -राजधानी शिमला में टैक्सी ऑपरेटरों को टैक्सियों में मीटर लगाना अनिवार्य होगा। परिवहन विभाग ने इस बाबत 135 टैक्सी चालकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। नोटिस में कहा गया है कि निर्धारित समयावधि के भीतर टैक्सी मीटर स्थापित किए जाएं, अन्यथा टैक्सी ऑपरेटरों के परमिट रद्द किए जा सकते हैं। बताते चलें कि राजधानी में 40 किलोमीटर के दायरे में चलने वाली टैक्सियों में मीटर न लगाने पर परिवहन विभाग ने अब सख्त रुख अख्तियार किया है। शिमला में जिन टैक्सियों में अब तक मीटर नहीं लगे हैं, विभाग ने ऐसे सभी टैक्सी ऑपरेटरों को नोटिस भेज दिए हैं। बीते सप्ताह राजधानी में चलने वाली निजी टैक्सियों में मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। परिवहन विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बाद एचपी 02 नंबर वाली सभी टैक्सियों में मीटर लगाए जाने अनिवार्य किए गए हैं। न्यायालय के आदेशों के चलते टैक्सियों में मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। राजधानी में आठ से अधिक कंपनियों द्वारा मीटर टैक्सी ऑपरेटरों को दिए जा रहे हैं। इनमें से टैक्सी संचालक किसी भी कंपनी का मीटर लगा सकेंगे। राजधानी शिमला के 40 किलोमीटर के दायरे में चलने वाली टैक्सियों में ये मीटर लगाने होंगे। विभाग ने टैक्सी यूनियनों को पंजीकृत एंजेसियों की लिस्ट भी जारी कर दी है और इन एजेंसियों से मीटर लगाने के बाद टैक्सी संचालकों को यह मीटर नापतोल विभाग में पास करवाना पड़ेगा। नापतोल विभाग द्वारा इसके बाद एक सर्टिफिकेट जारी होगा कि टैक्सी में मीटर लगवा दिया गया है। यह सर्टिफिकेट आरटीओ विभाग में जमा करवाकर गाड़ी की आरसी में इसे दर्ज करवाना होगा कि टैक्सी में मीटर लगाया गया है। इसके बाद सरकार द्वारा निर्धारित किराए की दरें ही टैक्सी संचालक यात्रियों से वसूल सकेंगे। अधिक किराया वसूलने की सूरत में टैक्सी संचालक का परमिट रद्द भी किया जा सकता है। उधर, आरटीओ शिमला भूपेंद्र अत्री का कहना है कि न्यायालय के आदेशों के चलते राजधानी में 40 किलोमीटर के दायरे मे चलने वाली टैक्सियों में मीटर लगाने अनिवार्य हैं। जिन टैक्सी ऑपरेटरों ने अभी तक टैक्सियों में मीटर नहीं लगाए हैं, उन्हें नोटिस भेजे गए हैं और तय सीमा में मीटर लगाने को निर्देश दिए हैं। यदि फिर भी टैक्सी ऑपरेटर मीटर नहीं लगाते हैं तो ऐसे ऑपरेटरों के परमिट रद्द किए जाएंगे। गौरतलब है कि परिवहन विभाग के पास राजधानी में चलने वाली 02 नंबर की 185 टैक्सियां पंजीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में सड़क पर करीब 135 टैक्सियां ही चल रही हैं। इनमें से बहुत से टैक्सी ऑपरेटरों ने अपनी टैक्सियों में मीटर लगाए हैं, लेकिन जिन्होंने मीटर नहीं लगाए हैं, उन्हें विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App