श्रीनगर में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस

By: Oct 17th, 2018 3:39 pm

श्रीनगर में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में स्थानीय लोग बुधवार को सड़कों पर उतर आए और सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे जिन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। फतेहकदल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर जैसे ही शहर में फैली, बड़ी संख्या में युवक खान्यार, बाबा देम्ब, जल्दगार, फतेहकदल और कारफली मोहल्ले सहित पुराने श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर उतर आये। प्रदर्शनकारी जब अपने-अपने क्षेत्रों में विरोध रैलियां निकालने लगे तो वहां तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया।उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को तड़के पुराना श्रीनगर के फतेहकदल मोहल्ला में घेराबंदी तथा तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान फतेहकदल के सईद अली अकर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App