सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

By: Oct 28th, 2018 12:01 am

पंचकूला—भाजपा सरकार ने 27 अक्तूबर 2016 को एचएमटी लिमिटेड पिंजौर के ट्रैक्टर प्लांट को बंद करके क्षेत्र के लाखों लोगों की रोटी को छिनने का काम किया था। इसी बाबत दो साल बीतने के बाद भी न तो कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो सका, वहीं करोड़ों की मशीनरी को जंग लग रहा है। इसे लेकर एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने एचएमटी मेन गेट पर सैकड़ों लोगों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनवीर गिल, दीपांशु बंसल राष्ट्रीय मीडिया को ओर्डिनेटर एनएसयूआई, इनेलो से सतिंद्र टोनी पूर्व पार्षद, नरेश मान, संतोष शर्मा, फोम लाल, ओमप्रकाश देवीनगर, कुलविंद्र राजपूत प्रधान कालका कालेज छात्र संघ, महेश शर्मा जिला महासचिव किसान कांग्रेस, राजिंद्र राजू, विजय शर्मा, दीनानाथ, ईश्वर सिंह हल्का अध्यक्ष आप, रेखा शर्मा, रामवीर, बलबीर गुरे, वीरेंद्र, बलबीर रेटगडि़या भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदर्शन के बाद नरेंद्र मोदी का नेशनल हाई-वे पर पुतला फूंक कर नारेबाजी भी की गई। इस मौके पर  प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की तथा कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए टैक्सों से आम आदमी परेशान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App