सरकार ने बस भाड़ा बढ़ा जनता पर बोझ डाला

By: Oct 1st, 2018 12:02 am

मंडी —केंद्र सरकार ने महंगाई की वजह से देश की जनता को बेहाल कर दिया है। डीजल तथा पेट्रोल की कीमतें आसमान को छूने लगी हैं। हर रोज कीमतें बढ़ रही हैं, जबकि प्रदेश सरकार ने सबसे अधिक 24 प्रतिशत बस किराया बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर बोझ डाल दिया है। यह बात पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि हम बसों के किराए में बढ़ोतरी नहीं करेंगे और पेट्रोल व डीजल पर लगने वाला वैट घटाएंगे, लेकिन प्रदेश सरकार ने वैट तो घटाया नहीं, उल्टा बस किराए में बढ़ोतरी कर दी। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, वहीं पर मुख्यमंत्री के आदेशों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा न्यूनतम किराया मात्र तीन रुपए निर्धारित किया था, लेकिन भाजपा ने उसे दोगुना कर दिया।

यूपीए के वक्त 58 रुपए लीटर था पेट्रोल

कौल सिंह ने कहा कि यूपीए की सरकार के समय पेट्रोल के दाम 58 रुपए तथा डीजल के दाम 52 रुपए प्रति लीटर थे, जबकि गैस का सिंलेडर 300 रुपए मे मिलता था जो अब 900 रुपए में मिल रहा है। सरकार का कहना है कि हम गैस में सबसिडी उपभोक्ता के खाते में डाल रहे हैं, जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके खाते में सबसिडी आ ही नहीं रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App