सीबीआई करे सुमित की मौत की जांच 

By: Oct 20th, 2018 12:05 am

ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने उठाए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

ऊना -नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिला के तहत सुमित मौत को लेकर पुलिस कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं, साथ ही सुमित की मौत के मामले की जांच सरकार द्वारा सीबीआई से करवाए जाने की मांग की है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व ऊना विधायक सतपाल रायजादा ने रायपुर सहोड़ा के मृतक युवक सुमित के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीडि़त परिवार के साथ संवेदना जताई। वहीं, ऊना में प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पुलिस प्रशासन सुमित मौत के मामले को सुलझाने में पूरी तरह से असमर्थ रही है। पहले लापता युवक को पुलिस नहीं ढूंढ पाई। वहीं, सुमित का शव पेड़ से लटका हुआ मिला तो भी पुलिस की कार्यप्रणाली संदेहस्पद रही। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस की ओर से सुमित मौत मामले में कोई कार्रवाई की गई है तो उसे परिजनों को बताने के साथ ही सार्वजनिक भी करना चाहिए, लेकिन पुलिस परिजनों को कोई भी साकारात्मक जबाव नहीं दे पा रही है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस द्वारा इस मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि किसी राजनीतिक दबाव के चलते सुमित मौत मामले को दबाने का प्रयास किया तो कांग्रेस इसे सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि ऊना की पुलिस से जनता का विश्वास उठ चुका है। सुमित मौत मामले को पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली यदि सही होती तो अब तक यह मामला सुलझ जाना चाहिए था। सिरमौर में व्यक्ति की मौत के बाद जब गुस्साए लोगों ने शिमला में शव रखकर प्रदर्शन किया तो सरकार की ओर से 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया। वहीं, सुमित की मौत के बाद भी सरकार को इस परिवार को राहत मुहैया करवाने के लिए राहत राशि देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि सुमित की मौत मामले में मानवीय दृष्टिकोण लगाया ही नहीं गया। वहीं, पोलियां बीत मामले में भी पुलिस ने इस मामले को कुछ और करार दिया। बाद में हत्या का मामला दर्ज किया गया। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर शव पर राजनीति करने का आरोप लगाया था। लेकिन भाजपा को हत्याओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

खनन और नशा माफिया सक्रिय

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला में खनन माफिया, नशा माफिया सक्रिय है। खनन माफिया पर शिकंजा कसने के बजाए पुलिस प्रशासन स्वयं ही इन्हें रास्ता दिखा रही है। देररात खनन को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई भी नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना में चिट फंड कंपनी के लोग फरार हैं। चोरियां, हत्याएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App