सोलन में पुलिस पर बंधक बनाने का आरोप

By: Oct 3rd, 2018 12:01 am

सोलन – सिरमौर जिला के एक युवक ने सोलन के एक पुलिसकर्मी पर बंधक बनाने और पैसे निकालने का आरोप लगाया है। युवक ने इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक सोलन को शिकायत पत्र भी सौंपा है। जसवीर सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी कैथल ने अपनी शिकायत में बताया कि 29 अक्तूबर को जब वह अपने ट्रांसपोर्ट कार्यालय की दुकान पर था तो एक पुलिस अधिकारी दो लोगों के साथ उनके पास आया और उसे जबरन पुलिस थाने ले गया। वहां पर उसके साथ उनके मालिक के साथ किसी लेनदेन को लेकर पूछताछ करने लगा  व उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं शाम को उसे छोड़ते वक्त उसकी जेब से पैसे भी निकाल लिए।  एएसपी एवं मीडिया प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस ने केवल पूछताछ की है। पैसे लेने के आरोप गलत है। शिकायतकर्ता का मालिक सोलन से आढ़तियों से करीब 8 लाख रुपए के सेब सूरत लेकर गया था। उसने गलत बिल्टी का इस्तेमाल कर सेब कहीं और बेचा।  इसी के तहत पुलिस पूछताछ के लिए गए थी। मालिक खुद मौके पर मिला नही, मुंशी ने मालिक से फोन पर बात करवाई थी और  उसने फोन पर खुद चार अक्तूबर को थाने आने को कहा है।  मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App