सोलन में बापू का तिरस्कार

By: Oct 3rd, 2018 12:01 am

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयंती की जगह मना डाली पुण्यतिथि, प्रेस नोट भी जारी

सोलन – देश ने मंगलवार को जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस मनाया, वहीं सोलन के कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ही मना डाली। इस कार्यक्रम को लेकर बाकायदा प्रेस नोट भी जारी कर दिए गए। गलती का एहसास होने के बाद आनन-फानन में नए प्रेस नोट पुण्यतिथि की जगह जन्मतिथि लिख कर जारी किए गए। इस पूरे प्रकरण से सोलन के कांग्रेस पदाधिकारियों की काफी किरकिरी हुई। मंगलवार को देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, वहीं विभिन्न जगहों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के अंतर्गत सोलन कांग्रेस की ओर से भी कांग्रेस भवन में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर सहित वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प तो लिया, लेकिन  उनकी जयंती की जगह पुण्यतिथि ही मना डाली। इसका खुलासा तब हुआ जब कांग्रेस सेवादल की ओर से बाकायदा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाने से संबंधित प्रेस नोट जारी किए गए। कार्यक्रम में सेवादल के प्रदेश महामंत्री हरि मोहन शर्मा, मोहन मेहता, अरविंद गुप्ता, कुल राकेश पंत, उषा शर्मा, कंचन राणा, सावित्री सां यान, निताशा, मालती शर्मा, रोहित शर्मा, मनोज गुप्ता, सुशील चौधरी, जतिन साहनी, सुभाष बर्मानी, रमेश ठाकुर, जतिन सोनी, जगहमोहन मल्होत्रा, भूपेंद्र कश्यप, जयकिशन ठाकुरर, अनवर अली, संजय भंडारी, लोकेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा, मनीष भारद्वाज, प्रिंस, हेमंत शर्मा, गौरव सूद, वांदल नारंग सहित अन्य उपस्थित रहे।

शास्त्री की याद न आई

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को भूली कांग्रेस एक ओर जहां कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को लेकर गलती की, वहीं उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री व जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले स्व. लाल बहादुर शास्त्री को याद नहीं किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App