हफीज के शतक से पाकिस्तान का मजबूत स्कोर

By: Oct 7th, 2018 7:22 pm

दुबई-ओपनर मोहम्मद हफीज (126) के शानदार शतक और उनकी इमाम उल हक़ (76) के साथ पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन रविवार को तीन विकेट पर 255 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान को उसके ओपनरों ने दोहरी शतकीय साझेदारी की शुरुआत दी। 37 वर्षीय हफीज ने अपने करियर का 10वां शतक बनाया। उन्होंने 208 गेंदों का सामना किया और 126 रन की पारी में 15 चौके लगाए।  इमाम उल हक़ ने 188 गेंदों पर 76 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने 63 ओवर में 205 रन की साझेदारी की। इमाम को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने आउट किया जबकि हफीज को पीटर सिडल ने पगबाधा किया। अजहर अली 80 गेंदों में 18 रन बनाकर जान हॉलैंड की गेंद पर आउट हुए।  ऑस्ट्रेलिया ने दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद 39 रन के अंतराल में तीन विकेट झटक कर कुछ हद तक वापसी कर ली। स्टंप्स के समय हैरिस सोहैल 15 और मोहम्मद अब्बास एक रन बनाकर क्रीज पर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App