हम पुलिस वाले होते हैं, अंदर करने में एक मिनट भी नहीं लगाते

By: Oct 1st, 2018 12:03 am

 राजा का तलाब, जवाली —पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत रैहन चौकी के दो पुलिस कर्मियों पर महिला ने उसे डराने-धमकाने व जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप लगाए हैं। पुलिस वालों ने यहां तक कह दिया कि हम पुलिस वाले होते हैं, हम अंदर करने में एक मिनट का समय भी नहीं लगाते। बड़ी-बतराहन पंचायत की अनु बाला पत्नी इशु कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ऑनलाइन शिकायत की है कि शनिवार शाम करीब छह बजे रैहन चौकी के दो पुलिस कर्मी उनके घर पंहुचे व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करने लगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने घर में शौचालय के निर्माण के लिए गड्ढे का कार्य चलाया हुआ था कि रैहन पुलिस के दो एचसी अशोक कुमार व उनका साथी घर में पहुंचा तथा गाली-गलौच सहित मारपीट करनी शुरू कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसी वक्त उनके पति घर पंहुचे्र तो उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों को पूछा कि आपको किसी ने शिकायत की है या कोर्ट के आदेश हैं, तो पुलिस ने कहा कि तुम ज्यादा कानूनी बने हो, हम पुलिस वाले हैं, हम आप जैसों को सीधा करना जानते हैं। पीडि़ता व उसके परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इनसाफ की गुहार लगाई है। डीएसपी साहिल अरोड़ा का कहना है कि इस मामले पर जांच की जाएगी, जो भी दोषी हुआ, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसपी संतोष पटियाल का कहना है कि पुलिस की सोच आम लोगो सें तालमेल बढ़ाना है, न कि वर्दी से डराना।

आरोप निराधार

मौके पर गए एचसी अशोक कुमार ने सारे आरोप निराधार बताए हैं। गांव के ही एक बुजुर्ग पूर्व सैनिक उनके पास आए थे। उन्होंने कहा था कि उसकी जमीन को जेसीबी से उखाड़ा जा रहा है। इसके बाद वह अन्य पुलिस कर्मी के साथ मौके पर गए। वहां पर जेसीबी लगी थी। उन्होंने महिला के पति व एक अन्य परिजन को कहा कि इस जमीन का विवाद चला हुआ है। आप जमीन की निशानदेही करवाओ और जिसकी भी निकलती है, कब्जा लो। महिला व परिजनों ने उन पर पत्थरों से हमला किया तथा गाली-गलौच की। जातिसूचक शब्द कहने के आरोप पर उन्होंने कहा कि हमें उनकी जाति के बारे में पता ही नहीं है, तो जातिसूचक शब्द कहने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App