हरपथ योजना से सुधरेंगी सड़कें

By: Oct 28th, 2018 12:01 am

सक्षम युवाओं की टीमें तैयार करेंगी खराब रोड का मुआयना

पंचकूला -हरपथ योजना के तहत जिला की सड़कों को गढ्ढे मुक्त करने के लिए 20 से अधिक सक्षम युवाओं की टीमें लगाई गई है जो आगामी 31 अक्तूबर तक जिला की सभी सड़कों का मुआयना करके खराब सड़कों की विस्तार से रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को अवगत करवाएगें। इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि यह मिशन 25 अक्तूबर से शुरू कर दिया गया है। इसके तहत खराब सड़कों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद व्यापक स्तर पर गढ्ढों को भरने का कार्य किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इस अभियान में सहयोग देने के लिए लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, नगर निगम तथा एनएचएआई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपना अपना स्टाफ  नियुक्त कर दिया है। विशेषकर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी रायपुररानी, बरवाला, मोरनी एवं कालका की सड़कों का निरीक्षण कर गढ्ढों की पहचान का कार्य करेंगे।  उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए है कि वे निश्चित अवधि में गढ्ढों की पहचान कर उन्हें भरने का कार्य करें ताकि जिला को हरपथ की चार स्टार रैंकिंग में लाकर गढ्ढे मुक्त जिला घोषित किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला दौरे के दौरान सड़कों को गढ्ढे मुक्त करने एवं नागरिकों के लिए सुगम यातायात की सुविधा मुहैया करवाने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद सभी संबधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए गए है ताकि पंचकूला के हर क्षेत्र में अग्रणीय बनाया जा सके।  उन्होंने बताया कि हरपथ के तहत अब तक विभिन्न विभागों की 60 शिकायतें दर्ज की गई हैं जिनमें से जिनका निपटारा किया जा रहा है। जिला में मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी सरोज को हरपथ की नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। इस मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App