हर साल होगी ग्लोबल इन्वेस्टर मीट

By: Oct 23rd, 2018 12:01 am

शिमला — मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य उद्योग विभाग राज्य में उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए अगले वर्ष फरवरी माह में ग्लोबल इंवेस्टर मीट आयोजित करेगा। निवेशकों को खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, अधोसंरचना विकास, वैलनेस सेंटर, आयुष केंद्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, साहसिक पर्यटन व ईको पर्यटन तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आकर्षित करने पर बल दिया जाएगा। घरेलू तथा विदेशी उद्यमियों को  प्रदेश में अपार सभावनाओं को प्रदर्शित करने के प्रयास किए जाएंगे,यदि आवश्यकता हुई तो मौजूदा औद्योगिक नीति में संशोधन किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने भारत रतन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App