90 गांवों में विद्युत व्यवस्था बहाल

By: Oct 31st, 2018 12:05 am

केलांग—लाहुल-स्पीति के गांवों में चरमराई विद्युत व्यवस्था को बहाल करने के लिए विद्युत बोर्ड के कर्मियों ने कमर कस ली है। बोर्ड के अधिकारियों ने दावा किया है कि लाहुल के 90 फीसदी गावों में विद्युत व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड का प्रयास रहेगा कि दिपावली से पहले ही लाहुल के सभी क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को बहाल कर दिया जाए। यह जानकारी कुल्लू स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि गत सितंबर माह मंे लाहुल-स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के दौरान क्षेत्र के 148 ट्रांसफार्मर ठप हो गए थे,जिसमें 127 ट्रांसफार्मर को ठिक कर 6400 उपभोक्ताओं को विद्युत व्यवस्था से दौवारा जोड़ दिया गया है,जबकि शेष 300 उपभोक्ताओं को शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था का लाभ दिलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाहुल में मुख्य तौर पर तिंदी और मयाढ़नाला का क्षेत्र बचता है,जहां पर विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि अगर मौसम ने साथ दिया तो दिपावली तक पूरे लाहुल में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि तिंदी लाइन को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। उधर, मंडी सर्किल के मुख्यभियंता प्रवेश ठाकुर ने कहा कि लोगों को प्राथमिकता के आधार पर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाना हमारा लक्ष्य है। हमारी टीम विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष कर रही है। सब कुछ ठीक रहा तो हम जल्द ही लाहुल के शेष बचे गांवों में भी विद्युत व्यवस्था को बहाल कर देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App